सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर फ्लाय बिग एयर लाइन्स कंपनी की पहली उड़ान का दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसके बाद आज फ्लाय बिग एयरलाइन्स की पहली फ्लाइट ने अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी। 72 सीटर एयरलाइंस में पहले दिन भोपाल एयरपोर्ट से 55 यात्री फ्लाइ बिंग एयरलाइन्स की फ्लाइट से अहमदाबाद के लिये रवाना हुए।
भोपाल में फ्लाय बिग कंपनी की अहमदाबाद फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम, कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि फ्लाइबिग एयरलाइंस की फ्लाइट भोपाल से शुरू हुई है। यह एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अब हवाई यात्रा विलासित नहीं है, आम जन की भी जरूरत है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा करे। अब यह सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से निवेश भी बढ़ेगा और टूरिज़्म को भी बढ़ावा मिलेगा। मैं फ्लाइबिग एयरलाइंस को शुभकामनाएँ देता हूँ। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आपको एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम, फ्लाइविंग एयरलाइन्स के स्टेशन इंचार्ज अमजद खान और स्टाफ मौजूद रहा।