भोपाल: घर पर जिलाबद्री काट रहा था युवक, पुलिस सोती रही, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई।

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

भोपाल- भोपाल में एक तरफ जहां आदर्श आचार सहिंता के तहत चुनाव आयोग द्वारा शहर में लो एन्ड ऑर्डर बनाये रहने के लिए आदतन अपराधियों को चुनाव से पूर्व जिला बदर किया गया है वहीं प्रसाशन के सख्त निर्देशों और चुनाव आयोग के आदेशों के बावजूद स्थानीय थानों की सह पर जिला बदर गुंडे बदमाश आराम से घर पर ही जिला बदरी काट रहें हैं आलम यह है कि थानों पुलिस का मुखबिर और सूचना तंत्र इतना कमजोर हो गाया है कि आरोपी न सिर्फ घर पर रह रहा है बल्कि अवैध रूप से दारू भी बेच रहा है और पुलिस प्रसाशन को भनक तक भी नहीं लगती है। मजबूरन क्राइम ब्रांच को आकार करवाई करनी पड़ती है। अब आप सोंच सकते हैं कितने जिम्मेदार अधिकारियों के हाथों में आगामी चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी है। दरअसल मामला अवैध शराब की बिक्री के हॉटस्पॉट बने खजुरी थाना क्षेत्र का है जहां किसी भी ढाबे पर आप खुलेआम बैठ कर जाम छलका सकते हैं यहां पुलिस भले ही अवैध शराब की बिक्री से इनकार करे लेकिन आबकारी, क्राइम ब्रांच और खुद स्थानीय थाना पुलिस ही समय समय पर अवैध शराब को लेकर खाना पूर्ति की कारवाई होटल ढाबों पर करती रहती है। आज पकड़ाया आरोपी भी अवैध शराब सप्लायर का करीबी है।

जिला बदर आरोपी शुभम रैकवार पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसकी वजह से उसे जिलाबदर किया गया था लेकिन जानकारी मिली है कि वो पिछले कुछ दिनों से गांव में ही रह रहा था और खुलेआम अपनी दुकान पर अवैध रूप से शराब बेच रहा था। जब सइंया भये कोतवाल तो डर काहे का पुलिस की शह ही कहेंगे कि आरोपी निडर होकर गांव में घूम फिर रहा था जहां भोपाल में अगले फेज में चुनाव होने है जिसको लेकर प्रसाशन मुस्तेद है वहीं आदतन अपराधी निडर हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने शुभम रैकवार को खजूरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *