सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– मुस्कान क्लब के प्रवक्ता महेश गुरबानी ने जानकारी जारी करते हुए बताया कि आज झूलेलाल मंदिर में मुस्कान क्लब के तत्वावधान में काॅन्फ्रेंडरेशन ऑफ़ एम पी इंडस्ट्री सर्विसेस एंड ट्रेड भोपाल के सौजन्य से 250 गरिब परिवारों को सौशल डिस्ट्रिक्ट का पालन करते हुए क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी जी की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रति परिवार को कच्ची किराना सामग्री ( 5 kg आटा ,1 तेल का पाहुच , 1 kg शक्कर,1 नमक का पैकेट, मसालें के पैकेट लगभग एक लाख पच्चिस हजार ( 1,25,000) की सामग्री वितरित कि गईं जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में हुजुर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी गोबिंद गोयल , विपिन अग्रवाल,ओ पी कुपलानी विपिन चौहान संजय बूलचंदानी आकाश गोयल नारायण दास तोलानी ईश्वर लाल हिमथानी, जगदीश आसनानी मुलचंद विधानी , नरेश पारदासानी लखमीचंद नरियानी मनोहर विधानी , सन्नी टेकवानी, महेश गुरबानी मोहन रामरखयानी राज मनवान भावना उदासी उपस्थित थे इस अवसर पर सर्व प्रथम आए हुए अतिथियों द्वारा झूलेलाल जी के छाया चित्र पर जोत प्रज्वलित की गई तत्पश्चात यहां पर अतिथियों का शाल पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में व्यापारिक संस्था काॅन्फ्रेंडरेशन ऑफ़ एम पी जिस प्रकार गरिबों की सेवा कार्य कर रही है वह एक सच्ची सेवा कार्यहै ऐसी सेवाएं हमें प्रेरणा देती है की हम अगर सक्षम है तो हमें सेवा कार्यों के प्रति हमेशा आगे रहना चाहिए क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जगह मुस्कान क्लब जैसी सेवा करने वाली संस्थाएं हैं वहां हमेशा लोगों सेवा करने की प्रेरणा मिलती रहती है यहां पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाजसेवी गोबिंद गोयल ने कहा कि मुस्कान क्लब जिस प्रकार आए दिन गरिब परिवारों की सेवा कार्य करता रहता है वह वास्तव में तारिफे काबिल है और हम जब यह देखते हैं कि स्वयं क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी सेवा कार्य में जुट जाते हैं उससे हम सबको प्रेरणा मिलती है कि सेवा के प्रति अगर आपकी सच्ची लगन है तो ईश्वर भी आपके सदैव साथ है इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुस्कान क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा कि मुस्कान क्लब संत नगर की ऐसी संस्था है जो बग़ैर किसी चंदे और प्रचार के निस्वार्थ सेवा कार्य करती है।