बैरागढ़: मुस्कान क्लब के तत्वावधान में 70 गरिब परिवारों को आटे के पैकेट वितरित किए गए, मुस्कान क्लब की सेवाओं से प्रेरित होकर हर वर्ष अपना जन्मदिन गरिबों के बीच मनाने की प्रेरणा मिली : महेश गुरबानी



सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

बैरागढ़– मुस्कान क्लब के सेवा कार्यों के तहत मुस्कान क्लब के प्रवक्ता महेश गुरबानी का जन्मदिन आज 70 गरिब परिवारों को 5 , 5 kg के आटे के पैकेट वितरित कर मनाया गया यह जानकारी जारी करते हुए मुस्कान क्लब के महासचिव मनोहर विधानी ने बताया कि आज मुस्कान क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी, क्लब के प्रवक्ता महेश गुरबानी, क्लब के सदस्य कमल प्रेमचदानी के सौजन्य से 70 गरिब परिवारों को पांच पांच किलो आटे के पैकेट वितरित कर महेश गुरबानी का जन्मदिन मनाया गया

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुस्कान क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा कि मुस्कान क्लब के सदस्य आए दिन अपने जन्मदिन सालगिरह एवं बुजुर्गों की याद में गरिबों की बीच में जाकर सेवा कार्य करते रहते और हमें इस बात की खुशी है की क्लब के सदस्य अपने जन्मदिन पर बेवजह खर्चे न करते हुए उस पैसे का सद्पयोग वहां करते हैं जहां पर वास्तव में उसकी ज़रुरत है आज भी कोरोना काल में मुस्कान क्लब की सेवाएं निरंतर जारी है और आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्य चलते रहेंगे।

यहां पर मुस्कान क्लब के प्रवक्ता महेश गुरबानी ने अपने जन्मदिन पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुस्कान क्लब की सेवाओं से प्रेरित होकर अगले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपना जन्मदिन गरिबों के बीच में सेवा करके मनाया ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह इतनी शक्ति दे की में सदैव किसी न किसी रूप सेवा कार्य करता रहुं यहा पर क्लब के सदस्य कमल प्रेमचदानी ने कहा की संकट के समय गरिबों की सेवा ही सबसे बङी सेवा है‌ इस अवसर पर मुख्य रूप मनोहर विधानी लखमीचंद नरियानी राज़ मनवानी मनिष तोलानी मंघाराम मेघवानी सन्नी टेकवानी सन्नी प्रेमचदानी , मनिष प्रेमचदानी , कमलेश देवानी राज़ बिजोरिया, राकेश आसनानी बट्टी विश्वकर्मा जानीमल काका सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *