सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़- बुधवार को विमल विद्या मंदिर स्कूल (कृष्णा शिक्षा समिति) के सौजन्य से ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस उप शाखा बैरागढ़, वनिता मंडल एवं मानवता संरक्षक ट्रस्ट ने स्वच्छता को जन जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें नगरवासियों को वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद श्रीमती कुसुम चतुर्वेदी, विमल विद्या मंदिर स्कूल की संचालिका हर्षिता शास्त्री, संस्था की सचिव विनीत सिंह, संस्था के अन्य सदस्य एवं स्कूल के विद्यार्थियों एवम् शिक्षकों ने मिलकर संस्था के माध्यम से जागरूक किया गया। जिन्होंने सफाई बनाकर रखा है उनको फूल देकर सम्मानित किया गया , एवं जिनके घर के बाहर गंदगी थी उनको बुलाकर विनम्र पूर्वक निवेदन किया गया कि आप भी सफाई में अपना संपूर्ण योगदान दें और नगर को स्वच्छ बना के रखें। नगर निगम के एच ओ ,सुपरवाइजर एवं 24 कर्मचारियों को संस्था की तरफ से टॉवल ,नहाने का और कपड़ा धोने का साबुन देकर भी सम्मानित किया गया। स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक रहने का संदेश दिया गया।