सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– पूर्व युवा कॉंग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष राहुल मण्डलोई ने अपना जन्मदिन गरीब महिलाओं को साड़ी बांटकर मनाया राहुल मण्डलोई ने जन्मदिन की शुरुआत उज्जैन महाकाल मंदिर में महाकाल के दर्शन से की जिसके बाद गांधी नगर की झुग्गी बस्तियों में गरीब महिलाओं को साड़ी बांटी।
राहुल मण्डलोई समर्थकों ने गांधी नगर के विभिन क्षेत्रों में राहुल मण्डलोई को आमंत्रित किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर केक कटवाकर उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया। गांधी नगर बस स्टैंड पर भी राहुल मण्डलोई समर्थकों ने केक काटा जहां वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता नरेश ज्ञानचंदानी और अनिल मिश्रा ने पहुंचकर राहुल मण्डलोई को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि राहुल हुज़ूर विधानसभा में सबके चहेते हैं उन्होंने राहुल के सफल जीवन और दीर्घायु की कामना की।