सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़: बैरागढ़ में जहां सामाजिक संस्थाएं कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने में दिन रात एक कर रही हैं तो वहीं बैरागढ़ में कई प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम ऐसे भी हैं जो की आपदा को अवसर में बदलने में लगे हुए हैं यहां कोरोना महामारी में हॉस्पिटल और नर्सिंगहोम संचालकों ने कोरोना काल में ही ओपीडी फीस में 50 प्रतिशत तक की व्रद्धि कर दी है। बैरागढ़ में चल रही प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों की मनमानी के जिसके खिलाफ अब सामाजिक संगठन और संस्थाओं का गुस्सा भी फूटता हुआ दिखाई दे रहा है। शनिवार को भारतीय वाल्मीकि कल्याण सभा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बैरागढ़ में इस तरह की मनमानी कर रहे होस्पीटलस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा।
पत्र में भारतीय वाल्मीकि कल्याण सभा के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश चौहान ने बैरागढ़ के ऐसे हॉस्पिटल्स के नाम भी लिखे हैं जिन्होंने अपनी ओपीडी फीस में वृद्धि की है उन्होंने पत्र में लिखा कि ऐसे हॉस्पिटल्स अमीर हो या गरीब सभी से एक ही तरह की फीस वसूल कर रहे हैं साथ ही यहाँ से डॉक्टर द्वारा लिखी दवाई भी इन्ही हॉस्पिटल्स के सुझाए हुए मेडिकल स्टोर से लेनी पड़ती है जिससे बैरागढ़ के मरीजों का शोषण हो रहा है। चौहान ने पत्र में ऐसे सभी हॉस्पिटल्स के लाइसेंस रद्द करने की अपील की है।