सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– एक समय था जब शिक्षा को सेवा माना जाता था लेकिन आज के समय में शिक्षा व्यवसाय का एक माध्यम बन गया है जिसको लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं रहते ताजा मामला भोपाल के पटेल कॉलेज का है जहां पर स्टूडेंट ने कॉलेज पर आरोप लगाए हैं कि कॉलेज प्रबंधन ने चंद रुपयों की खातिर उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया और उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिए।
पटेल कॉलेज के जीएनएम के स्टूडेंट्स एग्जाम देने के लिए आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी गांधीनगर पहुंचे थे जहां पर पटेल कॉलेज के एचओडी ने स्टूडेंट से एग्जामिनेशन में बैठने से इनकार कर दिया स्टूडेंट्स का आरोप है कि जीएनएम ने स्टूडेंट्स से बकाया फीस जमा करने की मांग की थी जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रबंधन से 4 दिन का समय मांगा लेकिन प्रबंधन ने समय देने से इनकार कर दिया और स्टूडेंट्स को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्होंने स्कॉलरशिप बेस पर एडमिशन लिया था लेकिन अभी तक स्कॉलरशिप नहीं आई है इसलिए कॉलेज प्रबंधन स्टूडेंट्स पर फीस जमा करने को लेकर दवाब बना रहा है। अब स्टूडेंट्स का कहना है कि हम अपना एडमिशन कैंसल करवाने और हमारे परिजनों द्वारा खून पसीने की कमाई से जमा की गई फीस वापस लेने के लिए कल कॉलेज जाएंगे। जो कॉलेज फीस के लिए स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ कर सकते हैं ऐसे कॉलेज में अब हमें नहीं पड़ना है।