भोपाल- साधु वासवानी कॉलेज में ओपन बुक एग्जाम की मांग को लेकर छात्र-छात्राओ के साथ एनएसयूआई ने किया हंगामा, विद्यार्थियों की जान से खिलवाड़ कर रहा है कॉलेज प्रशासन -: सोहन मेवाड़ा

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

भोपाल– प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से छात्र-छात्राओं की चिंता और अत्यधिक बढ़ गई है इस भीषण महामारी में जहां छात्र छात्राओं को घरों से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर हजारों बच्चों की परीक्षा साधु वासवानी कॉलेज बैरागढ़ ऑफलाइन करवा रहा है जिससे छात्र छात्राओं स्वास्थ्य के साथ-साथ जान का भी खतरा है। छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई हुजूर विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने ओपन बुक परीक्षा की मांग को लेकर कॉलेज प्रदर्शन किया।

सोहन मेवाडा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा टाइम टेबल जारी कर ऑफलाइन परीक्षा करवाने की तैयारी की जा रही हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के देखते हुए यह संभव नहीं है फिर भी प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है जो कि छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य से बहुत बड़ा खिलवाड़ है |

मेवाड़ा ने कहा कि साधु वासवानी ऑटोनॉमस कॉलेज द्वारा 15 अप्रैल से परीक्षा करवाने के लिए टाइम टेबल जारी किया गया लेकिन छात्र-छात्राओं इस पर सहमत नहीं हैं जिसको लेकर आज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

सोहन ने बताया कि छात्र- छात्रों की मांग है कि परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई जाए और जो छात्र छात्राओं की परीक्षा फीस 1950 रुपए हैं उसको छात्र-छात्रों की की स्थिति को देखते हुये 1500 रुपए किया जाए

एनएसयूआई अध्यक्ष ने बताया कि कॉलेज कैंपस में टी.सी. , मार्कशीट और ऑटोनॉमस के नाम पर छात्रों से हजारों रुपए के रूप में रिश्वत ली जाती है जल्द से जल्द भ्रष्टाचार व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही कर रिश्वतखोरी बंद की जाए अन्यथा एनएसयूआई के कार्यकर्ता रिश्वत लेने वाले व्यक्ति के मुंह पर कालिख पोत कर कॉलेज कैंपस में घुमाएंगे।

मेवाड़ा ने पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्र के जो छात्र छात्राएं परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन छात्र-छात्राओं के भी परीक्षा फॉर्म इस सत्र में भरवाये जाये जिससे कि उनका भविष्य बर्बाद ना हो

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की झड़प पुलिस प्रशासन से हुई पुलिस प्रशासन को बलपूर्वक एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को खदेड़ना पड़ा जिससे एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष आशुतोष चौकसे , विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा और एनएसयूआई कार्यकर्ता सहित 10 छात्रों को मामूली चोट आई ।।

एनएसयूआई के दबाव में आकर प्राचार्य द्वारा सभी मांगों को मानते हुए 15 अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं तत्काल निरस्त कर दी गई और प्राचार्य के द्वारा विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग को लेटर लिखकर ओपन बुक परीक्षा कराने को कहा

इस मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे समर्थ समाधिया ,अक्षय तोमर , अमित लबाना अंकित नागर आकाश जागीरदार जितेंद्र मीणा रितिक राव सचिन राजपूत विष्णु उबेद अमित यादव जुबेर आकृत राजपूत निखिल इमरान शशांक खूबचंदानी मोहित वासुदेव अंकित लवाना आकाश राजपूत आकाश राम नीरज मीना शमशेर विकास महाराज विकास मीना समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ता विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *