भोपाल- देहात क्षेत्र में भी प्रारंभ किया यातायात जागरूकता कार्यक्रम, निपानिया जाट गांव से की गई शुरुआत।

भोपाल– सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अभी तक जहां केवल शहरी क्षेत्रों में वाहन चालकों और आम नागरिको को यातायात के नियमों एवं दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था वहीं आज देहात क्षेत्रांतर्गत बैरसिया रोड पर स्थित गांव निपॉनिया जाट में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सैकडो ग्रामीणों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लॉयन्स क्लब भोपाल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में निपॉनिया जाट के आसपास ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष एवं सैकडों की संख्या में ग्रामीण सम्मलित हुये, जिसमें देहात क्षेत्र में होने वाली सडक दुर्घटनओं से बचाव के उपाय हेतु टेक्ट्रर-ट्रॉली में रिफलेक्टिव टेप लगाने का डेमो दिया और किसानों को निःशुल्क रिफलेक्टिव टेप सरपचों के माध्यम से वितरित किये गये। सरपंचों द्वारा भी सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अपने-अपने पचांयत क्षेत्र में सभी ट्रेक्टर-ट्रालियों में रिफलेक्टिव टेप लगवाने का वचन दिया गया तथा कार्यक्रम के अंत में नुक्कड-नाटक के माध्यम से भी यातायात नियमों के पालन हेतु अपील की गई। उक्त जागरूक कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप दीक्षित, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज खत्री, सुषील तिवारी, संतोष शुक्ला, एसडीओपी बैरसिया, थाना प्रभारी यातायात विजय कुमार दुबे सहित निपॉनिया जाट के सरपंच गजराज सिंह जाट, ग्राम पचांयत निपॉनिया सूखा के सरपंच चन्दन सिंह, ग्राम खजूरी राताताल के सरपंच विनय अहिरवार, ग्राम पचांयत गोलखेडी के सरपंच ज्ञानसिंह, ग्राम पचांयत अचारपुरा के सरपंच षेख बब्लू, ग्राम-ईटखेडी के जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह, जनपद अध्यक्ष राजाराम मीणा, जनपद उपाध्यक्ष रूपसिंह ठाकुर तथा अन्य कई जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ लायन्स क्लब के अध्यक्ष प्रखर अग्रवाल, लायन्स क्लब के गवर्नर कमल भंडारी, सचिव प्रदीप अग्रवाल तथा लायन्स क्लब के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *