सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैैैरागढ़- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालयीन समस्त छात्राओं को सकोरों का वितरण किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य पक्षियों को दाना-पानी देते जाओ, उनकी रक्षा करते जाओ था।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि सिद्ध भाऊ द्वारा प्रतिवर्ष सकोरों का वितरण किया जाता है ताकि गर्मियों में भी पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध हो सके। पक्षियों को संरक्षण प्रदान करने की आवष्यकता है। वर्तमान में कई पक्षियों की प्रजातियाँ विलुप्त होने की कगार पर हैं। गौरेया दिवस का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सेवाभाव से पक्षियों की सेवा कर पुण्य अर्जित करें तथा इसको अपनी दिनचर्या में शामिल करें। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण वर्तमान की मुख्य समस्या है, जिससे पृथ्वी के प्रत्येक प्राणी का जीवन संकट में है। इसलिए बेजुबां पक्षियों का जीवन बचाने के लिए हमें यह कार्य एक मुहिम की तरह करना है।