सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– मध्यप्रदेश सरकार ने बिना वैक्सीन के ही एक जुलाई को वैक्सीनेशन का विशेष महाअभियान अयोजियत किया जिसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। जहां एक ओर कई सेंटरों पर वैक्सीन नहीं पहुँचने से वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो सका वहीं जहां वैक्सीन पहुंची वहां इतनी कम थी कि लोगों को घण्टों इंतजार के बाद बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस लौटना पड़ा।
सूत्रों ने बताया कि गांधी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ग्रामीण क्षेत्रों में सात हजार वैक्सीन ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जानी थी लेकिन वैक्सीन पहुंची ही नहीं जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन नहीं हो सका। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालो के लिए सबसे बड़े वैक्सीनेशन सेन्टर खजुरी, तूमड़ा और फंदा पर वैक्सीनेशन नहीं हो सका। यहां कर्मचारी दोपहर 12:00 बजे के बाद तक भी वेक्सीन का इंतजार करते रहे। गांधी नगर में ही सीएमएस वैक्सीनेशन सेन्टर पर वैक्सीनेश नहीं हुआ तो वहीं जिन सेन्टरों पर वैक्सीनेशन हुआ वहां भी सीमित मात्रा के चलते लोग परेशान होते नजर आए।