सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल: फंदा में जय हिंद एथलीट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं और युवतियों के साथ ही बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वुशुकुन इंडिया एकेडमी द्वारा आयोजित इस कॉम्पिटिशन का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारना और उनमें एथलेटिक्स के प्रति जागरूकता पैदा करना है। आयोजक प्रशांत खंडेलवाल ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जय हिंद एथलीट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल सीहोर शाजापुर उज्जैन देवास जिलों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चार कैटेगरी में कराए गए कॉम्पिटिशन में सीनियर केटेगरी मेंस, अंडर 18 बॉयज, सीनियर कैटेगरी गर्ल्स और अंदर 14 का कॉम्पिटिशन कराया गया।
इस कोपीटीशन में सभी केटेगरी के प्रथम तीन विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया 1600 मीटर दौड़ मेंस में प्रथम द्वतीय तृतीय को क्रमश: 5100, 3100, 2100 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया वहीं 800 मीटर दौड़ अंडर एटिन बॉयज, 800 मीटर दौड़ को विजेताओं को क्रमशः 2100, 1500, 1100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया इसी प्रकार 800 मीटर दौड़ गर्ल्स में प्रथम तीन विजेताओं को को क्रमशः 2100, 1500, 1100 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं अंडर 14 बॉयज गर्ल्स मिक्स 400 मीटर दौड़ के विजेताओं को क्रमश: 1100, 500, 500 के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में 400 प्रतिभागियों ने अलग अलग केटेगरी में भाग लिया था जिसमे शाजापुर जिले के शुजालपुर से आये नरेंद्र राजपूत ने महज 4 दशमलव 26 सेकंड में 1600 मीटर रेस कंप्लीट कर सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए 5100 का नगद पुरुस्कार अपने नाम किया। वहीं शुजालपुर के ही राहुल राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 3100 रुपये का नगद इनाम जीता। 400 मीटर मिक्स दौड़ में भोपाल जिले के खजुरी सड़क गांव के रोहित बैरागी ने प्रथम स्थान हासिल कर 1100 रुपये का नगद पुरुस्कार प्राप्त किया। खजूरी सड़क सरपंच छतर सिंह मेवाड़ा ने प्रतिभागियों को 5000 रुपये का नगद इनाम दिया।