सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– खजूरी सड़क में 20 जनवरी को होने वाले राम जानकी विवाह को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम स्थल पर टेंट और लाइट लगाने का काम किया जा रहा है। यहां फंदा से राम बारात पहुंचेगी।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल हाड़ा ने बताया कि आयोजन में दो दिन शेष हैं जिसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम में लगभग 45 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। जिसको देखते हुए पार्किंग और लोगों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। जानकी विवाह से पूर्व होने वाली सभी रस्में गांव में की जा रही हैं। खजूरी में पहली बार जानकी विवाह का भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें सभी ग्रामीण जन अपनी भूमिका निभा रहे हैं।