सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल: वैसे तो बकरा ईद से पहले ही बकरा व्यापारी बकरे की चर्चा करतें हैं लेकिन बकरीद से 4 महीने पहले ही एक नोखा बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है और इस बकरे के चर्चे में आने की वजह है बकरे की गर्दन पर प्राकृतिक रूप से उर्दू में उभरा हुआ मोहम्मद।
खजूरी सड़क की शक्ति नगर कॉलोनी निवासी कैलाश मालवीय ने बताया कि वो बकरी पालन का काम करते हैं। उन्हें किसी ने बताया कि उनके पास जो बकरा है वो अनोखा है और उसके गले पर उर्दू में मोहम्मद लिखा हुआ है उन्होंने इस बात की पुष्टि के लिए गांव की ही मस्जिद के हाफ़िज़ को बकरा दिखाया और हाफिज नफीस खान ने भी इस बात की पुष्टि कर दी। अब कैलाश को उम्मीद है कि इस अनोखे बकरे को वो अच्छे दामों पर बेचकर अपनी तंगहाली को कुछ हद तक दूर कर सकतें हैं।
पहले भी मिल चुकें हैं मोहम्मद लिखे अनोखे बकरे-
ऐसा नहीं है कि मोहम्मद लिखा बकरा पहली बार मिला है इससे पहले भी मोहम्मद, अल्लाह लिखे अनोखे बकरे चर्चा का विषय बन चुके हैं जिनकी कीमत बकरा बाजार में लाखों में होती है और इन बकरों के मुंह मांगे दाम भी मिलते हैं। एक बार फिर इस तरह के बकरे की चर्चा जोरों पर हैं।