सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– पूर्व मुख्य मंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर ट्विटर पर निशाना साधा और मिंटो होल में गांधी प्रतिमा के पास होने वाले स्वास्थ्य आग्रह को नोटंकी बताया।
राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने ट्विट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान सुझाव दिया कि सरकार आग्रह की जगह गरीबों और मध्यम वर्ग के हॉस्पिटल बील भुगतान करे उन्होंने भोपाल उज्जैन और प्रदेश में अन्य जगह रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की हो रही कमी को दूर करने का प्रयास करने की नसीहत दी।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12.30 बजे से अगले 24 घंटे के लिए मिंटो हॉल में गांधी जी की प्रतिमा के पास स्वास्थ्य आग्रह करने बैठेंगे।”
शिवराज जी यह सब नौटंकी करने के बजाय गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को कोरोना के इलाज का बिल सरकार से देने का निर्णय लो।ज़रूरत उसकी है
मुझे बताया गया है Remdesivir की भोपाल में भी कमी आ गई है। शिवराज जी मप्र शासन से इसकी व्यवस्था करें। गरीब महँगा इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहा है।