सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अमेचर सिंगर्स के मध्यभारत के लोकप्रिय सिंगिंग प्लेटफॉर्म आमुर्किल भोपाल द्वारा 100 महिलाओं का सम्मान किया गया। रौशन तुम्हीं से दुनिया कार्यक्रम के तहत 7 और 8 मार्च को दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय शिवाजी नगर में आयोजित दो दिवसीय समारोह में 100 महिलाओं का सम्मान उन्हें स्मृति चिन्ह एवं ट्रॉफी भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में कई सदाबाहर गानों की प्रस्तुति गायक कलाकारों द्वारा दी गई जिससे सभागार में बैठे सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। आमुर्किल के कार्यक्रम निदेशक सुरेश बैन ने बताया महिला दिवस पर लगातार छटवीं बार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।