भोपाल– सजीवनी स्वास्थ केंद्र नारियलखेड़ा में गुरुनानक मंडल द्वारा वेक्सीन लगवाने आए 51 लोगो को होली का तिलक लगाकर, शाल-श्रीफल, साफा एंव मास्क देकर सम्मानित किया गया , इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने होली का त्यौहार पर उपस्थित लोगों को गुलाल का तिलक लगाकर आग्रह किया डरे नही -निडर होकर आएं,वेक्सीन अवश्य लगवाए–ओर जिन्होंने आज वेक्सीन लगवाई है वो अपने रिश्तेदार , पड़ोसी को निवेदन करे कि हमने भी वेक्सीन लगवाई आप भी लगवाए ओर कोरोना को भारत से दूर भगाए । इस अवसर पर विष्णु राजपूत ने कहा हमारे द्वारा वेक्सीन लगावाने आए लोगो के लिए पानी बिस्किट की व्यवस्था भी की गई है।
इस अवसर पर भगवानदास ढालिया ने कहा मंडल द्वारा लगातार वेक्सीन लगाने के लिए आमजन के बीच जनजागरण किया जा रहा है , इस अवसर पर रामसेवक चौरसिया ने कहा हमारे द्वारा आज से नारियलखेड़ा के प्रत्येक गली मोहल्ले में जाकर लोगो से निवेदन करेंगे कि संजीविनी हॉस्पिटल आकर निशुल्क वेक्सीन लगवाए एंव हमने इस पुनीत कार्य मे लगे डॉक्टर और नर्सों को भी सम्मानित किया , इस अवसर पर आलोक भदौरिया, राहुल गुर्जर, अभिषेक तिवारी ,महेंद्र कटकोले, अभिषेक ठाकुर, विनोद सलामे, निककी ठाकुर, अजय प्रजापति, निरंजन पंथी उपस्थित थे