सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल -भोपाल साइबर क्राइम ने जीवन साथी डॉट कॉम पर दोस्ती कर लाखो रूपये की ठगी करने वाले नाईजीररयन बंटी, बबली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भोपाल की रहने वाली लड़की से पहले शादी डॉट कॉम पर दोस्ती की और फिर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप चैट कर विदेश से सामान भेजा जिसके बाद आरोपी की सह आरोपी ने अपने आप को जनता कोरियर सर्विस दिल्ली से बोलने का बताकर लगेज का कस्टडी चार्ज एवं पेन्लटी चार्ज के नाम पर कुल एक लाख सत्ताईस हजार सात सौ रूपये बैंक खाते में जमा करवाकर धोखाधडी कर दी। जिसके बाद आवेदिका ने भोपाल क्राइमब्रांच में शिकायत की और भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से अलीका इशोमा स्टीवन (नाईजीरियन) को और थरमावी (मिजोरम) को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों से और भी राज्यों में धोखाधड़ी के खुलासे होने का अनुमान है।