सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– प्रकृति प्रेमी नरसिंहपुर विधायक एवं म.प्र.सरकार के पूर्वमंत्री जालम सिंह पटैल ने लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्री 1008 श्री चंद्रमादास महंत का आशीर्वाद लेकर, पौधारोपण कर महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल, कपड़े तथा भोजन कराकर अपना जन्मदिन मनाकर सादगी की मिसाल पेश की।
भोपाल स्थित 45 बंगले पर सुबह लोधी लोधा लोध क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष महेश नरवारिया एवं प्रीतम सिंह लोधी समेंत सैकड़ो पदाधिकारियों ने शाल, श्रीफल एवं पगड़ी बांधकर जालम सिंह पटैल को जन्मदिन की बधाई दी। ढोल ढमाकों के साथ पटाखे फोड़कर समाज के लोगों ने लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन की खुशी मनाई ।
गरीबो को बांटा भोजन
लालघाटी चौराहे पर जालम सिंह पटैल ने पूर्व पार्षद बलवीर यादव के साथ गरीबों को भोजन बांटा तथा केक काटकर समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया।
गुफा मंदिर में लिया आशीर्वाद
10 मार्च को लगभग 10 बजे जालम सिंह पटैल ने समर्थकों के साथ बूड़े हनुमान, माताजी श्री , श्रीगणेश जी एवं श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया ।
श्री पटैल ने गुफा मंदिर के महंत श्री चंद्रमादास जी त्यागी, अनिल महाराज एवं पंडित लेखराज को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान महंत श्री चंद्रमादास त्यागी ने विधायक जालम सिंह पटैल को पगड़ी बांधकर जन्मदिन की बधाई दी।
गौमाताओं को महंत की मौजूदगी में घास खिलाया
गुफा मंदिर के महंत श्री चंद्रमादास जी की मौजूदगी में भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश यादव ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया ।श्री पटैल ने जन्मदिन पर संस्कृति विद्यालय के युवा ब्राहणों को धोती बांटकर सम्मानित किया। इस दौरान दीपेश यादव, राधे महाराज, कन्हैया यादव, अशोक मीणा, राकेश समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
कुष्ठ आश्रम में बांटे कपड़े, कुष्ठ रोगियों को कराया भोजन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जालम सिंह पटैल ने गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में कपड़े बांटकर कुष्ठ रोगियों को भोजन कराया। कुष्ठ आश्रम में विधायक श्री पटैल ने पौधारोपण भी किया ।विधायक के मित्र हरिशंकर त्रिपाठी भी मौजूद थे। संत हिरदाराम नगर पंत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल मनसुखानी के नेतृत्व में पंत्रकार संघ ने भी विधायक जालम सिंह को सम्मानित किया।