सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे भारत में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। देश भर में स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रभात फेरियां निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर गीता पब्लिक स्कूल परवलिया सड़क में रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूल के छात्रों ने भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरू, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस इन सभी स्वतंत्रता सेनानीयो के साथ सेना के जवान और कमांडो की वेश भूषा में नजर आए। इस मौके पर स्कूल संस्थापक चेतन पाटीदार, स्कूल प्राचार्य, टीआई रचना मिश्रा, गांव के वरिष्ठ नागरिक और छात्र उपस्थित रहे।