सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल: मंगलवार की दोपहर भोपाल में आंधी के साथ तेज बारिश हुई साथ ही कहीं कहीं चने के आकार के ओले गिरने की भी सूचना है। आंधी के बाद आधे घण्टे से अधिक समय तक हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे मुर्झा गए हैं। कई जगहों पर तेज आंधी से गेंहू की फसल आड़ी हो गयी है वहीं कुछ जगह पर पक चुकी फसल को पानी और ओलों से भारी नुकसान होने का अनुमान है।
बारिश के बाद चलती रही बिजली की आंख मिचौली-
हर बार की तरह बारिश ने बिजली विभाग के मेंटेनेंस की पोल खोल दी बारिश के बाद होने वाली बिजली कटौती मंगलवार को भी जारी रही ग्रामीण क्षेत्र में देर रात तक बिजली की आंख मिचौली चलती रही वहीं परवलिया डीसी में देर रात तक विधुत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी।
फसल आड़ी होने पर होगा नुकसान-
किसान ने बताया की लगभग सभी जगह फसल पक चुकी है या फिर बालियां आ चुकी हैं आंधी के कारण गेंहू की हरी फसल या कम पकी फसल को ज्यादा नुकसान होगा और दाना बारीक रह जायेगा जिससे औसत उत्पादन पर असर पड़ेगा। वहीं बारिश से पकी हुई फसल का रंग फीका पड़ जायेगा जिससे बाजार में कम दाम मिलेगा।