सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– खजुरी सड़क थाना क्षेत्र में बंधक बनाकर युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। खजुरी सड़क थाना क्षेत्र के बैरागढ़ कला गांव में स्थित ड्राइव इन होटल में शनिवार देर रात युवक को बंधक बनाकर मारपीट की गई।
खजुरी थाना पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद के चलते राजकुमार चंदनानी नामक युवक से बंधक मनाकर मारपीट की गई है आरोपी अशोक चंदनानी ने अपने साथियो रमेश मंगतानी, शकील ओर उसके पिता के साथ मिलकर राजकुमार के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही देर रात खजूरी थाना पुलिस मौके पर धारा 294, 323, 506, 34, के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच की जा रही है। जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ उसका मामला हाईकोर्ट में चल रहा है।