सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल- भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा आज भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंची जहां उन्होंने मेडिकल डिस्पेंसरी रूम का उद्घाटन किया साथ ही स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया प्रज्ञा ने मूर्ति अनावरण के बाद वृक्षारोपण भी किया।
जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भोपाल में जगहों का नाम परिवर्तन किए जाने को सही ठहराया ओर इस्लाम नगर के साथ लालघाटी, हलाली डेम और हलालपुर का नाम परिवर्तन करने की पैरवी की साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि किसी भी नाम का असर उस व्यक्ति के व्यक्तित्व पर पड़ता है। लालघाटी पर रानी के पत्रों की हत्या की गई थी और यहां हत्या करके इसे लाल किया गया था इसलिए इसका नाम खून से सने होने के कारण लाल है वहीं हलाली डेम पर यहां के राजाओं को दोस्त मोहम्मद खान ने हलाल किया था इसलिए इसे हलाली डेम कहा जाता है यह बहुत अपवित्र है इनका नाम लेने से भी अपवित्रता होती है। इस तरह के नामों को हम भोपाल से हटाएंगे।
Ad