सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– कुंजल वेलफेयर सोसायटी भोपाल द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगों को जागरुक किया गया। पैदल यात्रियों को जेब्रा क्रॉसिंग की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक के दौरान गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के सभी आवश्यक पहलुओं से अवगत कराया गया और पुराने शहर के सभी चौराहों पर पम्पलेट और यातायात नियमों की बुकलेट भी बांटी । नुक्कड़ नाटक के अंत में सभी उपस्थित राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान कुंजल वेलफेयर सोसायटी द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए और सही जबाव देने वालों को पुरस्कृत किया गया। सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम एवं गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन का न प्रयोग करने, ट्रैफिक लाइट का पालन करने, नियंत्रित गति में गाड़ी चलाने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने के लिए जागरुक किया। गांधी नगर, आसाराम बापू तिराहा करोंद चौराहा एवं शाम में भानपुर चौराहा, सिंधी कॉलोनी, अल्पना तिराहे पर नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की महत्ता को बताया गया। इस मौके पर कुंजल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आर एन पाटिल, निदेशक प्रभा गौर, रजनी, शैलेष गौर, प्रियल, संदीप आदि मौजूद थे।