सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैैैरागढ़– कोविड-19 मृत्यु होने पर गुफा मंदिर के ब्रह्मलीन संत श्रीश्री 1008 चंद्रमादास त्यागी बैरागढ़ के समाजसेवी राकेश दुबे को संत कंवरराम दरबार वनट्री हिल्स पर मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित करके ब्राह्मणों को भोज कराया गया। संत गौरक्षा उत्थान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित रवि पटेरिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामप्रवेश दास महाराज एवं कार्यकारी महाराज विमल दास मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।
पंडित रवि पटेरिया ने परम ब्रह्म परमेश्वर प्रार्थना की आपके चरणों में मृतक आत्मा शांति प्रदान करें। कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व आवास संघ के अध्यक्ष सुशील वासवानी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, संस्कार स्कूल के सचिव बंसत चेलानी, पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधु चंदवानी, बजरंग दल के प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख विशाल पुरोहित, गांधीनगर भाजपा मंडल के महामंत्री राधे महाराज, रामानंद संगीत विद्यालय के संचालक कपिल शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। गुफा मंदिर के नवनियुक्त महामंडलेश्वर रामप्रवेश दास महाराज एवं कार्यकारी महाराज विमल दास का पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा शाल श्रीफल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।