सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– भौरी में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आइसर टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विकास मारण ने विजेता टीम को 15000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच के रोमंचक मुकाबले में भौंरी की टीम उपविजेता रही।
पार्षद अशोक मारण, पूर्व जनपद भागीरथ पप्पू राठौर और बसंत बैरागी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी।