सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़: खजुरी सड़क के शक्ति नगर कॉलोनी स्थित शक्ति माता मंदिर में दस दिवसीय रामलीला मंचन का आयोजन किया गया जिसमें हरिहर नगर फंदा से आये कलाकारों ने रामलीला का मनमोहक मंचन किया और 10 दिनों तक दर्शकों को खूब लुभाया। सभी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी समा बांध दिया।
शुक्रवार शाम दशहरे पर्व पर रावण दहन कर रामलीला मंचन का समापन हुआ। रावण दहन से पूर्व राम और रावण के बीच भयंकर युद्ध हुआ जिसमें अंत में राम विजय हुए और रावण के साथ ही रावण का अहंकार भी का जल कर खाक हो गया। इसी के साथ हर बार की तरह इस बार भी असत्य पर सत्य, और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई। रावण दहन के साथ ही सभी ने जय सीता राम के नारे लगाए और राम नाम के जयकारे से पूरा रामलीला स्थल गूंज उठा।