बैरागढ़– द लाॅयन सिटी सोशल-कलचरल अवेयरनेस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डाक्टर दिवस के अवसर पर संत हिरदाराम नगर के डाकटरो का सम्मान किया गया । इस मौके पर कमलेश रायचंदानी ने कहा कि हमें हम सबको डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए अगर किसी के मन में किसी डॉक्टर के प्रति कोई अलग धारणा है भी तो हमें उसे आज के दिन पोधा भेट कर उसे लोगों की सेवा की ओर मोटिवेट करना चाहिए । क्योंकि अच्छा से ही अच्छा बढती है और कुछ एक के कारण सभी डॉक्टरों को गलत नजर से देखना सही नहीं है डाक्टरो को भगवान कहा जाता है क्यूकि वे लोगो की जान बचाते है इस लिए आज हमने डॉक्टरों का शान पहनाकर और तुलसी का पौधा भेट कर डाक्टर दिवस मनाकर डाक्टर का सम्मान कर धन्यवाद दिया।
इस मौके पर डॉ दुर्गेश खेमचंदानी, डॉ राकेश गुलानी, डॉ. सत्येंद्र आसवानी, डॉ. पूनम परवानी सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, महासचिव विकास गिदवानी, हर्ष कुशवाह, जितू सदारंगानी ओर धीरज टिलवानी आदी साथ रहे ओर डाक्टरो का सम्मान किया।