बैरागढ़: सूचित किया जाता है कि दिनाँक 21 जून 2021 सोमवार को मुख्य मार्ग स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में कोविड -19 टीकाकरण का आयोजन किया गया है जिसमे 18 एवम 45 वर्ष से अधिक आयु वाले जिनको टीका लगवाना है अपनी सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र में आकर कोविड-19 का निःशुल्क टीका लगवा सकते है साथ मे अपने साथ आधारकार्ड या अन्य पहचान-पत्र की छाया-प्रति अवशय लाये यह मैसेज अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये ताकि अभी जो इस टीके से वंचित है वो भी इसका लाभ उठा सके
संयोजक महेश वीधानी जी एवम संचालक अशोक नाथानी जी ने बताया कि इस कैम्प में सोशल डिस्टेंस,मास्क,सेनेटाइजर ,कोविड-19 के तहत शासकीय नियमो का पूर्णतः पालन किया जाएगा एवम अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रोत्सहित भी किया जा रहा है।