सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी चेरीटेबल फाउण्डेशन के तहत दिनांक 8 अक्टूबर शनिवार प्रातः 9 बजे से 5:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर मुख्य मार्ग स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन बैरागढ में शासकीय हमीदिया ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया है। इस अवसर पर ब्रांच संयोजक आदरणीय महेश वीधानी जी ने आग्रह किया है कि इस मानवता के परोपकार वाली सेवा में सहभागी बनकर स्वयं तो रक्तदान करें एवं ओरो को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरणा दे क्योकि आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी पीडित की जान बचा सकता है और जो रक्तदान करता है निश्चित रुप से उनकी पीढिया सुखों की भागी बनती है। दुनिया की ऐसी कोई फैक्ट्री नहीं है जिसमें रक्त निर्मित होता हो यह सोगात केवल मानव शरीर को ही प्राप्त है और यह सही अवसर है कि हम रक्तदान करके किसी को जीवन दान दे सकता है एवं सतगुरु द्वारा दिये गये संदेश मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो हमारा जीवन ऐसी ही भावना से युक्त जीवन हम सभी ने जीना है। रक्त नालियो में नही नाडियो में बहे को चरितार्थ करना है।
उपरोक्त रक्तदान शिविर की सुंदर व्यवस्था संयोजक महेश वीधानी जी, संचालक अशोक नाथानी जी, सहायक संचालिका निशा टेकवानी जी, शिक्षक विजय कृपलानी जी, शिक्षिका सुषमा ग्वालानी जी, सहायक शिक्षक विजय नाथानी जी, लक्ष्मणदास नाथानी जी, पुरषोत्तम मूलानी जी आदि द्वारा की गई है।