भोपाल: वाल्मी में मनाया गया ‘सेलिब्रेशन ऑफ दिवाली विथ नेचर’।

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

भोपाल– दीपावली पर हर साल होने वाला प्रदूषण वातावरण को कुछ समय के लिए दूषित कर देता है, लेकिन इसे और भी कम किया जा सकता है। इसके लिए म.प्र. जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी), भोपाल में 15 अक्टूबर शनिवार को “सेलिब्रेशन ऑफ दिवाली विथ नेचर” कार्यक्रम मनाया गया।

इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम वाल्मी के कलियासोत डेम स्थित, ‘वाल्मी परिसर’ में मनाया गया। वाल्मी की डायरेक्टर श्रीमती उर्मिला शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद गोबर से निर्मित पूजन सामग्री और कलाकृतियों के स्टाल का उन्होंने निरीक्षण किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा पारंपरिक पोशाक और हाथों से बनाए गए आभूषणों का स्टाल भी लगाया।

नेचुरल इको फ्रेंडली एवं आर्गेनिक सामग्री से निर्मित आभूषणों का स्टाल, हर्बल प्रोडक्ट का स्टाल, पारंपरिक प्राकृतिक रंगों से बनी रंगबिरंगी बाग़, अजरक एवं बंधेज आदि परिधानों का स्टाल मुख्य आकर्षण में शामिल थे।

इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं जैसे दिवाली स्पेशल व्यंजन प्रतियोगिता, दिवाली हैंड मेड डेकोरेटिव आइटम और दिवाली स्पेशल ट्रेडिशनल फैशन शो आयोजित की गई। कार्यक्रम में कई प्रतिभागियों ने फैशन वॉक किया।

प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम पोशाक, सर्वोत्तम आभूषण, सर्वोत्तम मेकअप और बेस्ट वॉक केटेगरी में विजयी लोगों के लिए पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए गए।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *