सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– खजूरी सड़क में विधायक ट्रॉफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि विधायक और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने किया। पहला मैच युवा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद राजपूत की फंदा टीम और बरखेड़ा सालम के बीच खेला गया। खजुरी सड़क में नाईट टूर्नामेंट को लेकर ग्रामीणों में खासी उत्सुकता है। टूर्नामेंट के संयोजक राहुल परिहार ने बताया कि यह टूर्नामेंट गांवों में छुपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए किया जा रहा है इसलिए इस टूर्नामेंट में सिर्फ ग्रामीण टीमें ही हिस्सा ले रही हैं साथ ही इन टीमों में भी सिर्फ गांवों के खिलाड़ी ही खेल रहे हैं। जिसके लिए प्रत्येक खिलाड़ी के लिए आधार कार्ड की उपयोगिता रखी गयी है। टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 8- 8 ओवर का होगा।और टूर्नामेंट में सिर्फ 32 टीमें ही हिस्सा ले सकेंगी। जिसकी इंट्री फीस 1501 रुपये निर्धारित की गई है। टूर्नामेंट जितने वाली टीम को 31000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा वहीं द्वितीय पुरुस्कार 15000 रुपये होगा।