सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– सुधार सभा द्वारा संचालित साधु वासवानी स्कूल के संचालक शिक्षाविद् विष्णु गेहानी वरिष्ठ संचालक सम्मान समारोह में भव्य स्वागत किया गया, गेहानी 55 वर्ष से अपना सेवा कार्य शिक्षा क्षेत्र व समाज क्षेत्र को दे रहे हैं, 85 वर्ष की आयु में भी विष्णु गेहानी एक युवा की तरह कार्य करते हुए साधु वासवानी स्कूल को संचालित कर रहे हैं।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा मंडल स्कूल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल संचालकों को सम्मानित किया गया, साधु वासवानी स्कूल के संचालक विष्णु गेहानी को सम्मानित करते हुए चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग, माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व सचिव राधेश्याम जुलानिया, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह, दिनेश खंडेलवाल, संस्कार स्कूल के सचिव बंसत चेलानी, चंद्र नागदेव उपस्थित थे।