सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़ -खजूरी सड़क में विधायक ट्रॉफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे मैच में खजुरी सड़क की शक्ति क्लब टीम ने कोड़िया टीम पर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडिया टीम ने 8 ओवरों में 70 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी खजुरी शक्ति क्लब ने 7 ओवरों में ही 71 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच को जीत लिया।
शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर 20 रन बनाकर 2 विकेट लेने पर राज वर्मा को मेन ऑफ द मैच चुना गया। सरपंच छतर सिंह मेवाड़ा ने राज वर्मा को मेन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कोच ओमप्रकाश मेहर ने सभी खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि हमारी टीम ने मैच और दिल दोनों जीते हैं सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेला है उन्होंने सेकंड राउंड में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।