सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– खजूरी सड़क थाना पुलिस ने वीडीपी पोर्टल के माध्यम से शातिर दो पहिया वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास पुलिस ने चोरी किये गए छः दो पहिया वाहन बरामद किए है।
खजूरी सड़क थाना टीआई संध्या मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति बिना नम्बर के वाहन से घूम रहा है जिसके खजुरी थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और दो पहिया वाहन के कागजात मांगे। जब व्यक्ति नहीं दे सका तो वीडीपी पोर्टल का सहारा लिया गया। पोर्टल पर सर्च करने पर वाहन चोरी का निकला जिसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो युवक ने 5 अन्य वाहन सीहोर, भोपाल, खजुरी सड़क और इंदौर के क्षेत्रों से चोरी करना काबुल किये साथ ही अपने साथी के बारे में भी जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों में से एक नाबालिक है पुलिस ने दोनों ही चोरों को अदालत में पेश कर दिया।