सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़: भोपाल का मास्टर प्लान घोषित होने के बाद से ही बड़े तालाब के कैचमेंट क्षेत्र को लेकर किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है। जहां एक और किसान कैचमेंट क्षेत्र का दायरा बढ़ाने को लेकर आपत्ति लगा रहे हैं तो वहीं अब किसान आंदोलन के मूड में भी आ गए हैं जिसमें भारतीय किसान संघ भी किसानों को अपना समर्थन दे रहा है इसी को लेकर शनिवार को भारतीय किसान संघ ने ग्राम मुगालिया छाप में बैठक आयोजित की जिसमें बड़ा तालाब भोपाल के कैचमेंट से प्रभावित 100 से अधिक गांव के लोगों की समस्या के बारे में चर्चा हुई और बैठक में निर्णय लिया गया कि कल रविवार को सुबह 11:00 बजे एक पदयात्रा किसानों द्वारा निकाली जाएगी जो ग्राम मुगालिया छाप से सुबह 11:00 बजे प्रारंभ होगी। जो की लखापुर, ईटखेड़ी छाप से होती हुई हरिहर मंदिर कजलास पर समाप्त होगी जिसमें बड़ी संख्या में किसानों को आमंत्रित किया गया हैं।
इस बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहर सिंह जी ठाकुर, तेजपाल पाटीदार तहसील हुजूर उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ, शिवराज सिंह ठाकुर तहसील हुजूर सह मंत्री भारतीय किसान संघ, बाबूलाल नागर, किसान गणेश राम, ठाकुर प्रसाद, भगवान सिंह मीणा, रमेश पटेल, सहित कई किसान नेता और किसान उपस्थित रहे।