सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
अनुपपुर– मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में हिंदुस्तान का सबसे महंगा पेट्रोल आज मिल रहा है दरसल अनूपपुर मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बिजुरी बसस्टैंड के पास खेड़िया पेट्रोल पंप में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत आज सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सौ के पार पहुंच गयी है
अनूपपुर में एक तरफ जहां सामान्य पेट्रोल की कीमत 96.97 रुपये से लेकर 97.31 रुपये तक है जबकि प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें अब सौ के आंकड़े को पार कर चुकी है अनूपपुर की जनता इस बढ़ते पेट्रोल की दामो से त्रस्त है और अब तो लोगों का कहना है कि गाड़िया घरों पर खड़ी करनी पड़ेंगी क्यों कि पेट्रोल के बढ़ते दामो से अब घर घर चलाना मुश्किल पड़ रहा है।