सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़: खजूरी सड़क में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया खामलाखेड़ी गांव से चलकर शोभा यात्रा खजूरी स्थित शिव मंदिर पहुंची इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में खामलाखेड़ी गांव और खजूरी सड़क के भक्त शामिल हुए।
शोभा यात्रा में आगे आगे शिवभक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे वही पीछे पीछे महिलाएं गीत गाते हुए चल रही थी और उनके पीछे कार में शिव पार्वती बने बच्चे बैठे हुए थे यह शोभायात्रा एक किलोमीटर चलकर खजूरी के शिव मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती का आयोजन किया गया था इस महाआरती में दोनों ही गांव के भक्त शामिल हुए। महा आरती के बाद प्रसाद ग्रहण कर शोभा यात्रा दोबारा खामलाखेड़ी पहुंची जहां पर यात्रा का समापन हुआ। इसके अलावा खजूरी सड़क थाने स्थित शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था वहीं खजूरी के ही श्री शिव मंदिर में महा दुग्ध अभिषेक के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। यहां देर रात तक शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही।