भोपाल: सतगुुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन के अनुयायी पूरे देश भर में वर्तमान हालातो को देखते हुए पीडित मानवता की सेवाओ में लगे हुए है। यह प्रेरणा निरंकारी मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा दी गयी है। जहां मिशन द्वारा पूरे देश में सत्संग भवनो को कोरोनटाइन सेंटर, वेक्सीनेशन सेंटर के लिए उपलब्ध करवाए गए है। वहीं दिल्ली में गत दिनों हजार बिस्तरो का कोविड सेंटर भी दिल्ली सरकार को मुहैया करवाया गया है।
इसी कडी में डी-मार्ट जहांगीराबाद के पास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन भोपाल में दिनांक 1 जुलाई 2021 गुरुवार को कोविड 19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन एवम नगर निगम द्वारा किया गया। भोपाल जोन के जोनल इंचार्ज अशोक जुनेजा जी ने बताया कि इस टीकाकरण केन्द्र में आज 200 भाई बहन जो कि 18 वर्ष से अधिक आयु के थे उनका टीकाकरण निःशुल्क किया गया इसके साथ साथ सोशल डिस्टेंस, मास्क, सेनेटाइजर एवं प्रशासन की गाइनलाइन की पूरी तरह से पालन किया गया आगे भी जरूरत पड़ने पर संत निरंकारी मिशन हमेशा सेवाओ के लिए ततपर है। टीका लगवाने वालो, मेडिकल स्टाफ एवं इस शिविर में सेवा दे रहे सभी भाई बहनो के लिए नाश्ते एवं चाय की प्रसाद रुप में सेवा एवं अन्य व्यवस्थाए संचालक विलास यादव, संचालिका बहन सुरजीत कौर, साहयक शिक्षक मनोज इसरानी, एवं सेवादल के भाई बहनो द्वारा की गयी।
संत निरंकारी मण्डल भोपाल के भाई/बहिनो द्वारा की अनुशासित सुव्यवस्था को देखते हुए अगला केम्प 3 जुलाई शनिवार को भी संत निरंकारी सत्संग भवन भोपाल में रखा गया है जो भाई/बहिन किसी कारणवश टीका नही लगवा पाए है आकर लाभ ले।
जोनल इंचार्ज अशोक जुनेजा द्वारा नगर निगम जोन क्रमांक 8 के जोनल अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 35 के वार्ड प्रभारी पारसमल जैन नगर निगम स्टॉप का जिन्होंने बड़े ही सुंदर ढंग से टीकाकरण में अपनी सेवाएं दी उनका आभार व्यक्त किया।