सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नटेरन तहसील के मुरवास में सरपंच पति की हत्या और शोक व्यक्त करने गए बजरंग दल के पदाधिकारियों पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ भोपाल जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विभाग मंत्री राजेश साहू ने बताया कि कल प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव और विदिशा विभाग विदिशा जिले के नटेरन तहसील के ग्राम मुरवास में बाल्मीकि समाज के सरपंच पति संतराम को श्रधांजलि देने और शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। ज्ञात हो कि संतराम की 18 मार्च को भूमाफियाओं द्वारा निर्मम हत्या कर दी थी।
साहू ने बताया कि मुरवास से वापस लौटते वक्त वहां के कुछ अराजक बहुसंख्यक विशेष समाज के लोगों ने रास्ते मैं षडयंत्र पूर्वक सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठे होकर उन पर कायराना जानलेवा हमला कर दिया था जिसके विरोध मैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भोपाल विभाग ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा एवं जानलेवा हमले में शामिल सभी अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन दिया !