सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– निशुल्क कोरोना वेक्सीन लगवाने हेतु गुरुनानक मंडल द्वारा मास्टर लालसाँई हॉस्पिटल में सहायता केंद्र खोला गया है अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि आज बड़ी संख्या में आमजन ने पहुँच कर कोरोना वेक्सीन लगवाई एंव इस अवसर पर हमारी मुस्लिम बहनों ने भी कोरोना वेक्सीन के लिए संकोच से पाए पार -टीका अवश्य लगवाए का आव्हान किया ।
इस अवसर पर प्रभारी भगवानदास ढालिया ने बताया कि हमारे द्वारा जनजागरण अभियान घर घर संपर्क के माध्यम से लोगो को कोरोना वेक्सीन लगवाने का आव्हान किया जा रहा है । इस अवसर पर विष्णु राजपूत, महेश मकवाना, राजा शर्मा, दीपचंद तिवारी, मुकेश सोलंकी, यतीन मकवाना, असद मसूद, महेंद्र कटकोले, अजय प्रजापति, गजेंद्र सहित बड़ी संख्या में साथी उपस्थित थे ।