सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। जिसके बाद आननफानन में सीआईएसएफ ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि फ्लाइट में चढ़ने से पहले सीआईएसएफ की चेकिंग के दौरान एक युवक के बैग में जिंदा कारतूस दिखाई दिया। जिसके बाद सीआईएसएफ ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और युवक को गांधीनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। गांधीनगर थाना पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है। गांधी नगर थाना पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि युवक के पास कारतूस कहा से आया और वो कहा लेकर जा रहा था।