सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल: भारतीय किसान संघ जिला भोपाल इकाई प्रदेश के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम अनुभागीय अधिकारी आकाश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा जिसमे किसानों की समस्याओं से संबंधित मांगे की गई।
संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य मांगों में प्रधानमंत्री फसल बीमा में खेत को इकाई माना जाए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के द्वारा जमा की गई राशि तथा बैंकों द्वारा केसीसी लिमिट से काटी गई राशि की पावती बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को देने के आदेश दिए जाएं, कृषि कार्य में लगने वाले सभी यंत्रों एवं रासायनिक दवाइयां बीज पर जीएसटी की दर न्यूनतम की जाए, केंद्र सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ बैंकों के अड़ियल रवैया के कारण पात्र किसानों को नहीं मिल पाता अतः किसानों के सहयोग के लिए कोई हेल्प लाइन नंबर एवं प्रत्येक जिले में एक समन्वय अधिकारी की नियुक्ति की जाए, बैंकों के द्वारा कृषि लोन एवं केसीसी देने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाकर ऑनलाइन किया जाए पर्याप्त दस्तावेज के पश्चात भी किसान को परेशान करने पर जवाबदेही निश्चित की जाए,
मुद्रा लोन की तरह किसानों को तत्काल कृषि लोन देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, भारतीय किसान संघ ग्राम आधारित संगठन है ग्राम समिति संगठन की महत्वपूर्ण समिति है उसके आधार पर हमें किसानों की समस्याओं एवं सरकार की योजनाओं का फीडबैक मिलता रहता है वास्तु स्थिति सरकार के समक्ष रख सकते हैं इस हेतु भारत सरकार के मंत्रालय खेती किसानी से संबंधित समितियों में संगठन के प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में आमंत्रित किया जाए।