सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल -भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस पर गुरुनानक मंडल द्वारा ईदगाह हिल्स कम्युनिटी हॉल में 41 वरिष्ठ भाजपा नेताओं का पगड़ी पहनाकर ,शाल ओर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया , इस अवसर पर गुरुनानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा आज भाजपा स्थापना दिवस राष्ट्रसेवा के 41 वर्ष पर सम्मान समारोह भाजपा के 41 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जिन्होंने विचारधारा आधारित भारतीय जनता पार्टी रूपी छोटे से पौधे को अपने अमूल्य त्याग एंव कठोर परिश्रम से विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल रूपी विशाल में परिवर्तन करने में अपनी अहम भूमिका निभाई ,
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अभय पंडित ने कहा जो काम 70 वर्षो में नही हुए वो काम मोदी सरकार ने अपने 6 वर्षो में किया चाहे राम मंदिर का निर्माण हो या फिर धारा 370 हो हमे गर्व है हम राष्ट्रविचार धारा आधारित पार्टी के कार्यकर्ता है , इस अवसर पर महेश मकवाना ने लोगो से कोरोना से बचने हेतु वेक्सीन अवश्य लगवाने के लिए आव्हान किया, इस अवसर पर गंगाराम घोसरे, मांगीलाल बाजपाई, गुरमुख दास लखमानी, रामसेवक चौरसिया, शारदा प्रसाद बम्मन, राजा शर्मा, राशिद खान,एम हसन पपु, सहित 41 लोगो का सम्मान किया गया ।