सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल- भारतीय मजदूर संघ जिला भोपाल द्वारा भारतीय मजदूर संघ केंद्रीय कार्यसमिति के आव्हान पर एवं श्री मधुकर सावले प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ के मार्गदर्शन में बढ़ती हुई महंगाई और मूल्य वृद्धि के विरोध में दोपहर 2.00 बजे भोपाल कलेक्टर को मधुकर सावले प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंतीलाल, संगठन मंत्री धरमदास शुक्ला, निरंजन सिंह,उमश शर्मा, कमलेश नागपुरे , जिला मंत्री हेमराज बागवान एवं रमेश नागर सह मीडिया प्रभारी भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बड़ी संख्या में जिले के सभी संगठनों एवं महासंघों के समस्त कार्यकर्त्ताओं के साथ ही आम नागरिक, किसान, मजदूर भी इस प्रर्दशन में सम्मिलित हुए।विभाग प्रमुख कमलेश नगपुरे, जिला मंत्री हेमराज बागवान के मार्गदर्शन में विशाल रैली में महंगाई विरोधी नारे लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया। बढ़ती हुई मंहगाई पर जबरदस्त प्रर्दशन कर नारेबाजी की गई प्रदेश महामंत्री द्वारा सरकार को कोसते हुए बढ़ती हुई मंहगाई के कारण भी बताये जिसे रोक पाने में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को विफल करार दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयंतीलाल जी ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थ को जीएसटी के अंतर्गत लाने एवं खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार को प्रभावी कदम अतिशीघ्र उठाना चाहिए। इस प्रर्दशन में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ, बिजली कर्मचारी महासंघ, म.प्र. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वनवासी मजदूर महासंघ, रेलवे कर्मचारी संघ, सफाई मजदूर महासंघ, नगर निगम कर्मचारी संघ, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स यूनियन, दुग्धालय मजदूर संघ, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कर्मचारी श्रमिक संघ, जवाहरलाल नेहरू केंशर हास्पिटल श्रमिक संघ, मध्य प्रदेश पेंशनर्स संघ, वरिष्ठ नागरिक परिषद संघ, सहायिका संघ, दैनिक वेतन भोगी संघ, कार्यभारित कर्मचारी महासंघ, भवन निर्माण मजदूर महासंघ मंडी हम्माल महासंघ, रेलवे वेंडर्स संघ, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश खाद्य निगम कर्मचारी संघ, कपड़ा मिल कर्मचारी संघ, बिडी मजदूर संघ, जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ सहित भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अन्य सभी संगठनों ने महंगाई के विरुद्ध एकजुट होकर प्रदेश सरकार एवं केंद्र को जगाने के लिए जबरदस्त प्रर्दशन कर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सह मिडिया प्रभारी रमेश नागर ,जिला अध्यक्ष श्री साजिद नूर, विभाग प्रमुख कमलेश नागपुरे, अशोक शुक्ला, राधा गुप्ता, राज्य कर्मचारी संघ के हेमन्त श्रीवास्तव, अनिल एडमिन, सफ़ाई मजदूर संघ से हिरा रानवे, जिला कार्यकारिणी के श्री सूरज प्रकाश गांधी, सूनील पाराशर, मेघा दुबे, विजय कठेत, निलकंठ राव,प्रेम लाल वर्मा, सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्ताओं उपस्थित रहे।