सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल: कजलास स्थित हरिहर मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री बालकदास जी महाराज मंगलवार को ब्रह्मलीन हो गए उन्होंने मंगलवार सुबह 7:00 बजे देह त्यागी।
गुरु साहब के देह त्याग की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी और सुबह से ही बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी गुरु साहिब के अंतिम दर्शन पाने हरिहर मंदिर कजलास पहुंचने लगे थे। समाधि से पूर्व गुरु साहिब की पवित्र देह की फूलों से सजी पालकी में अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और गुरु साहब के अंतिम दर्शन किये। अंतिम यात्रा के बाद विधि विधान के साथ गुरु साहिब को समाधि दी गयी।