भोपाल– सामाजिक युवा मित्र मंडल ने आगामी समय में आने वाली फिल्म द कन्वर्शन मूवी के रिलीज किए गए पोस्टर एवं वीडियो के आधार पर फिल्म मैं लव जिहाद को बढ़ावा दिए जाने की आशंका जताई है, एवं पोस्टर में प्रत्यक्ष रूप से नारी जाति का अपमान किया गया है, सामाजिक युवा मित्र मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विरोध किया और कहा कि पूर्व में भी बॉलीवुड की कई फिल्मों द्वारा कई वर्षों से हिंदू धर्म संस्कृति से छेड़छाड़ की गई है ,आए दिन फिल्मों में बॉलीवुड लव जिहादियों द्वारा किसी ना किसी डायलॉग में नामकरण में चित्रण में विचारधारा के माध्यम से हिंदू धर्म हिंदू देवी देवताओं का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से उपहास किया जाता रहा है” द कन्वर्सेशन” मूवी के पोस्टर सामने आने के बाद हिंदू संगठनों एवं युवा समाजसेवी संगठन सभी में आक्रोश है एवं आरोप है कि बॉलीवुड द्वारा लव जिहाद को अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा दिया जाता है एवं सेंसर बोर्ड भी पक्षपात करते हुए परमिशन देकर हिंदू धर्म का अपमान करने में बॉलीवुड का सहयोग करता है ,शासन से प्रशासन से अपील की गई है कि बॉलीवुड फिल्मों में हिंदू धर्म संस्कृति का अपमान होना बंद किया जाए, सेंसर बोर्ड के अच्छे प्रतिनिधि मंडल का चुनाव किया जाए ,ताकि भारत के बहुसंख्यक हिंदू समाज के धर्म और उनकी भावनाओं को ठेस ना पहुंचाई जा सके, यदि फिर भी आगामी इस मूवी के द्वारा या भविष्य में हिंदू धर्म के प्रति विरोधी रूप से कार्य किए जाएंगे, तो देश का शहर का युवा संगठन हिंदू संगठन चुप नहीं बैठेगा, आगे आंदोलन किया जाएगा!