सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– खजूरी थाना क्षेत्र के बैरागढ़ कलां गांव में सेंटिंग ठेकेदार ने बीवी-बच्चों समेत जहर खाकर जान देने की कोशिश की। ठेकेदार, बीवी, और 4 बच्चों को हमीदिया में भर्ती कराया गया है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ठेकेदार किशोर जाटव कर्ज से परेशान था जिसकी वजह से उसने सुसाइड करने की कोशिश की हालांकि ठेकेदार परिवार के बयान अभी दर्ज नहीं हो पाए हैं बयान के बाद ही सही वजह सामने आ पाएगी फिलहाल ठेकेदार उसकी बीवी तीन बच्चियों और एक बच्चे का हमीदिया में इलाज चल रहा है जिनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। खजूरी सड़क थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।