भोपाल: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर फंदा ब्लॉक के सरपंचों ने सौंपा ज्ञापन।

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

भोपाल- भोपाल जिले के फंदा ब्लॉक के सरपंचों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर, एसडीएम और भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरपंचों को पंचायती कार्यों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। ज्ञापन में सरपंचों द्वारा ये मांगें रखी गई।

1. भारत सरकार द्वारा मनरेगा का ( NMMS) एप्प से जियो टैग का आदेश सरकार द्वारा वापस लिया जाए एवं मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी 204 से बड़ाकर 400 रुपये मजदूरी की जाए।

2. मनरेगा में जो भी काम कराया जाए उसमें 40% मैटेरियल की राशि मजदूरी की 50% राशि से पहले दी जाए।

3. डायवर्शन कि पहले ग्राम पंचायत से NOC ली जाए, उसके बाद संबंधित विभाग द्वारा अनुमति दी जाए।

4. 15वा वित्त आयोग व SBM टाइट- अनटाइट की राशि बढ़ाई जाए जिससे निर्माण कार्य हो सके।

5. मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा सरपंच सम्मलेन में जो समस्त विभाग के अधिकार पंचायत में देने की घोषणा की गई थी उसका आदेश तत्काल प्रभाव से जारी करें।

सरपंचों ने चेतावनी दी है कि यदि सरपंच संगठन द्वारा सौंपे गये ज्ञापन की /मांग नहीं मानी तो पंचायत संबंधित सारे विकास कार्य रोक दिए जाएंगे और सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *